मध्य प्रदेश एनजीओ महासंघ के तत्वावधान में पुनासा में भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि आदरणीय श्री रवि प्रताप बुंदेला जी (मालवा प्रांत प्रचारक) ने किया। श्री कैलाश पटेल जी, श्री मंजीत सिंह भाटिया रिंकू वीर जी,श्री चेतराम नायक जी गजराज राठौर जी, श्री रुपेश पवार जी श्री जयकिशन जाधव जी इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और घुमंतू जाति के हॉस्टल के बच्चे एवं युवा उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर में इंदौर से पधारी चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यक परामर्श दिया। वहीं रक्तदान शिविर में युवाओं और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मानव सेवा की मिसाल पेश की।कार्यक्रम मे लगभग 500 से अधिक लोग ने भाग लिया
एनजीओ महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और रक्तदान जैसी पुण्य परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे।
शिविर के अंत में रक्तदाताओं, डॉक्टरों और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।
मध्यप्रदेश एनजीओ महासंघ
श्री शशि सातपुते, श्री श्रेयांश जैन, विकास पवार जी सुनील केवट दीपक नायक जी नर्मदा राठौर जी, रविंद्र जाधव बंजारा जी द्वारा सभी अतिथि का पुनः आभार व्यक्त किया गया

