गुरु पूर्णिमा पर श्री बटुक भवानी धाम में हुआ भव्य गुरु पूजन समारोह
गुलनाज़ शेख
सनावदिया। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री बटुक भवानी धाम, सनावदिया में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ गुरु पूजन समारोह संपन्न हुआ। क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आयोजन में शामिल हुए।
प्रातःकाल धाम परिसर वैदिक मंत्रोच्चार एवं मंगलाचरण से गूंज उठा। पूज्य संत महामंडलेश्वर श्री पंकज दास जी महाराज का पाद पूजन उनके शिष्यों द्वारा किया गया। इस अवसर पर गुरुदेव ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वचन प्रदान किए तथा अनेक भक्तों को दीक्षा भी दी।
भक्तों ने गुरुदेव के चरण पखार कर पुष्प अर्पित किए, आरती उतारी और आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने कहा कि गुरुदेव का सान्निध्य एवं मार्गदर्शन उनके जीवन का सबसे बड़ा संबल है।
भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सात्विक प्रसादी का आनंद लिया। आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था धाम के अनुयायियों द्वारा सेवा भाव से की गई।
दूर-दराज़ से आए शिष्यों ने भी गुरु पूजन में भाग लेकर गुरु भक्ति का परिचय दिया।