लोक माता अहिल्याबाई होलकर जन्मोत्सव पर खनियांधाना नगर में निकाली ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा

  • Share on :

पाल बघेल समाज ने रैली निकाल दिया एकता का संदेश 
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल 
खनियाधाना( शिवपुरी )जिले के खनियांधाना नगर में अहिल्याबाई होलकर जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया खनियांधाना नगर के हर चौक- चौराहों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पाल बघेल समाज के लोगों ने माल्यार्पण किया     अहिल्याबाई होलकर जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान  एक आयोजित आमसभा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के  रूप में पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने पाल बघेल समाज को संबोधित करते हुए कहा कि ये पाल बघेल समाज एक ईमानदार व वफादार -दमदार समाज है विधायक बोले आप सौभाग्यशाली हो जो अहिल्याबाई होलकर के वंशज हैं जिन्होंने ऐतिहासिक कार्य किए आज पूरा देश लोक माता अहिल्याबाई होलकर जन्मोत्सव मना रहा है 
विधायक लोधी ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर के पुनीत कार्य के लिए आप कुछ भी अच्छा करिए पैसे की कोई कमी नहीं आएगी आपका विधायक आपके साथ कभी भी याद करना आपके पाल बघेल समाज के लिए खड़ा मिलेगा विधायक ने 10-12वी में पाल बघेल समाज के बच्चों को सर्वोत्तम अंक हासिल करने वालों को भी सम्मानित किया इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद सिंह यादव ने अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए न्याय देवी थी इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि जगत सिंह बघेल ने की इस अवसर पर अशोक सिंह यादव, पंजाब सिंह लोधी,विवेक यादव, ओमकार पाल शिक्षक, सुदामा पास शिक्षक, प्रीतम पाल शिक्षक, धनीराम पाल,विजयराम पाल , कल्यान पाल बंटी पाल,पवन पाल , रामपाल पाल,परमाल सिंह बघेल, सेन पाल ,रामनिवास पाल,दीपक पाल, बृजेन्द्र पाल ,भरत बघेल रामनिवास बघेल चिन्नोदी के अलावा  हजारों की संख्या में पाल बघेल समाज के लोग उपस्थित रहे मंच का संचालन आशीष पाल ने किया

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper