श्री गुरु गोविंद सिंह साहेब जी के प्रकाश पर्व पर भव्य नगर कीर्तन का आयोजन

  • Share on :

इंदौर । आज सिख समाज के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह साहेब जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर नगर में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर में धार्मिक उल्लास और आपसी सौहार्द का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
नगर कीर्तन के मंच पर पूर्व राज्य मंत्री श्री दिलीप राजपाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान एक तू ही जयगुरूदेव सदगुरु स्वामी श्री अरुणानंद जी महाराज साहेब के आशीर्वाद से राजपाल परिवार द्वारा मंच से निकलने वाले सभी निशानों, कीर्तन करने वाले रागी जत्थों, पंच प्यारों एवं समस्त संगत का हार पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सभी धर्मों के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई, जिससे धार्मिक एकता और भाईचारे का संदेश पूरे नगर में प्रसारित हुआ।


कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे —
एक तू ही गुरुद्वारा जयगुरूदेव विश्व प्राकृतिक आध्यात्मिक ध्यान मंदिर के अध्यक्ष एवं महंत बाल योगी मौनी यशवर्धन महाराज साहेब, डॉ. अब्दुल गफ्फार खान, जानकी लाल पटेरिया, सबीर खान, किसन भालसे सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भी फूलों की वर्षा कर एवं हार पहनाकर संगत का सम्मान किया।
कार्यक्रम के दौरान सभी श्रद्धालुओं ने संगत की सेवा का पुण्य लाभ लिया और पूरे वातावरण को भक्ति, श्रद्धा एवं सौहार्द से ओतप्रोत कर दिया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper