चैत्र शुक्ल प्रतिपदा शके 1947 के अवसर पर नासिक में भव्य शोभायात्रा का आयोजन
नासिक। सहज योग परिवार नासिक, हिंदू नववर्ष स्वागत समिति और कृतार्थ बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में, परम पूज्य श्री माताजी की कृपा से नासिक रोड में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा का शुभारंभ मुक्तिधाम मंदिर से हुआ, जो बिटको चौक, शिवाजी महाराज चौक और आंबेडकर चौक से होते हुए पुनः मुक्तिधाम मंदिर पर सम्पन्न हुई।
इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भक्तगण शामिल हुए, जिन्होंने हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ हिंदू नववर्ष का स्वागत किया। पारंपरिक परिधानों, ढोल-ताशों की गूंज, भक्ति संगीत और उत्साह से भरे श्रद्धालुओं ने इस शोभायात्रा को ऐतिहासिक बना दिया।
इस सफल आयोजन में वाघमारे परिवार, संतोष बिनोर, प्रभुदास मेंढे, श्री जाधव सर, खैरनार काका और युवा शक्ति का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने समर्पित भाव से इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
परम पूज्य श्री माताजी के आशीर्वाद और भक्तों के उत्साह से यह शोभायात्रा अपार श्रद्धा, भक्ति और ऊर्जा का प्रतीक बनी।
विशेष रिपोर्ट: वसंत काळे, नासिक