श्री वीर गोगादेवजी के जन्मोत्सव पर निकला भव्य चल समारोह

  • Share on :

झांकियां रही आकर्षण का केंद्र, मिला प्रथम पुरस्कार 
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। शहर में वीर गोगादेवजी का जन्मोत्सव धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह से निशान निकाले गए। रविवार को नार्थ कमाठीपुरा क्षेत्र से भव्य चल समारोह निकाला गया, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर, राफेल सहित अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इन झांकियों को प्रथम पुरस्कार भी दिया गया। चल समारोह में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिकों सहित श्रद्धालु और भक्तगण शामिल हुए ।
चल समारोह के संयोजक विक्रम अवार्डी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी वाल्मीकि समाज के गौरव अंकित चिंतामण (दादा) ने बताया कि भगत आदित्य चिंतामण अंतर्राष्ट्रीय कोच सतगुरु दरबारी मंडल देविदास घराना के तत्वावधान में निशाना अखाड़ा भव्य चल समारोह वीर गोगादेवजी के जन्मोत्सव पर कमाठीपुरा इलाके से निकाला गया। अंकित दादा चिंतामण सद्गुरु दरबारी मंडल देवी दास घराना निशान अखाड़ा नार्थ कमाठीपुरा पूरा भगत आदित्य चिंतामण ,उस्ताद रितेश धवन टिकत ,शेखर गरुड़,  मोहित चिंतामण ,शशांक यादव जय पहलवान मित्र मंडल द्वारा भव्य चल समारोह की झाकी को जो की 1:-ऑपरेशन सिंदूर 2:- राफेल पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटाता दिखाया गया 3 भारत की प्रदर्शित मिसाइलें और 4 वराह अवतार की झांकी शामिल हुई, जिसमें हमारे इंदौर को स्वच्छ भारत अभियान के तहत् दशार्या गया।  इन समस्त झाकियों को हमारे वाल्मीक समाज की चारों पंचायत द्वारा प्रथम पुरस्कार से समानित किया गया। अध्यक्षता लीलाधर करोसिया ने की। कई दिनों से चल रही थी तैयारियां श्री चिंतामण के मुताबिक भव्य चल समारोह में भजन गायक सावन सिरसिया अपने भजनों की प्रस्तुति दी। शशांक यादव और रोहित चिंतामण पह. जय यादव मित्र मंडल के सभी साथी भव्य चल समारोह को लेकर तैयारियां की जा रही थी, उनकी अथक मेहनत का ही परिणाम रहा कि भव्य चल समारोह शहर में निकाला गया, जिसकी चर्चाएं होती रही। चल समारोह में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, भाजना नेता एकलव्य गौड़,  चल समारोह संरक्षक पुष्यमित्र भार्गव के साथ युवराज काशिद (उस्ताद) सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भक्तगण शामिल हुए।
 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper