पूज्य सिंधी संगठन संस्था खंडवा रोड द्वारा बहराणा साहिब के मौके पर भव्य जुलूस निकाला गया
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर । इंदौर के खंडवा रोड स्थित साईं बाग कॉलोनी में पूज्य सिंधी संगठन संस्था खंडवा रोड द्वारा बहराणा साहिब के मौके पर भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस से पूर्व साईं बाग कॉलोनी गार्डन स्थित साईं मंदिर में सिंधी समाजजन इकठ्ठा हुए,वहा पूजन करके नाचते झूमते हुए,बहराणा साहिब को सर पर एक दूसरे के सर पर बारी बारी रखकर सुंदर सजे वाहन में रखकर जुलूस की शुरुआत हुई।
सबसे आगे डीजे की गाड़ी उसके पीछे युवा एवं समाजजन सिंधी भजनों पर झूमते नाचते चल रहे थे,इसके बाद विशेष साज सजा के वाहन में बहराणा साहिब के साथ महिलाओं का झुंड भजनों पर नाचते हुए चल रहे थे। जुलूस का समापन न्यू रानी बाग में भोजन प्रसादी के साथ हुआ, आपको बता दे खंडवा रोड पर विभिन्न कॉलोनी में बसे सिंधी समाज द्वारा विगत 3 वर्षों पूर्व पूज्य सिंधी संगठन का निर्माण किया, और इसी के तहत समय-समय पर सिंधी उत्सव समंजन एक साथ मिलकर मनाते हैं।