जय श्रीराम के उद्घोष के साथ निकली भव्य भगवा यात्रा
रंजीत टाइम्स विशेष रिपोर्ट
इंदौर । गुड़ी पड़वा के पावन अवसर पर संस्था माँ क्षिप्रा द्वारा आयोजित भगवा यात्रा ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय माहौल से सराबोर कर दिया। यह दिव्य यात्रा ग्राम बरलाई से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए शिप्रा नदी तट पर पहुंची, जहां महाआरती के साथ इसका भव्य समापन हुआ।
इस विशाल शोभायात्रा में 500 से अधिक दुपहिया वाहन शामिल हुए, जिसमें क्षेत्र के दर्जनों गांवों के श्रद्धालु भी सम्मिलित हुए। इस आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था संस्था मां शिप्रा धारा द्वारा की गई थी।
भगवा ध्वज लहराते हुए श्रद्धालु बरलाई रोड, शुगर मिल बुढ़ी बरलाई, पीरकराडिया होते हुए देवास जिले की सीमा में प्रवेश कर शिप्रा नदी तट पर पहुंचे। वहां श्रद्धालुओं ने भव्य महाआरती में भाग लिया और श्रीराम नाम के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।
पूरे मार्ग में शुभ वर्षा की गई तथा नगर के विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों द्वारा यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत किया गया।
रंजीत टाइम्स के लिए
आदित्य शर्मा