बुलेट ट्रेन ट्रैक पर काम के दौरान फिसलकर गिरी भारी भरकम गांत्री, दो दर्जन ट्रेनें कैंसल
वटावा के पास मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन ट्रैक के निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया। भारी-भारकरम सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री को हटाने के दौरान यह फिसल गई और रेलवे रूट पर ही गिर गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने या फिर मारे जाने की खबर नहीं है। हालांकि इस रूट की ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। कम से कम 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। बताया गया कि हादसा रविवार रात करीब 11 बजे हुआ।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंक्रीट गार्डर बनाने के बाद इस गैंट्री को पीछे हटाया जा रहा था। गैंट्री का इस्तेमाल आम तौर पर ब्रिज बनाने के लिए किया जाता है। हादसे की वजह से पटरियों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि वायाडक्ट को कोई क्षति नहीं पहुंची है। जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद तुरंत एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन और नेशनल स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक इसहादसे से गेरातपुर-वाटवा सेक्शन की ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। वेस्टर्न रेलवे के अधिकारी ने बताया गैंट्री गिरने की वजह से डाउन लाइन ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। ट्रैक की मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है। रात में 12 बजे के बाद ही सिंगल लाइन चालू करने का काम शुरू हो गया था। इस हादसे के बाद 12833 अहमदाबाद-हावड़ा, 19483 अहमदाबाद-बरौनी ट्रेनों का समय बदला गया है। वहीं 12931 मुंबई-अहमदाबाद डबल डेकर ट्रेन और 19033 गुजरात क्वीन, 22953 गुजरात एक्स्प्रेस को कैंसल कर दिया गया है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान