चंद्रावतीगंज क्षेत्र में भीषण हादसा, मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी — दो महिलाओं की मौत, 25 से अधिक घायल
इंदौर के चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र में रविवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। खेतों में काम कर लौट रहे मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ग्राम रतनखेड़ी और बीबीखेड़ी के बीच पलट गई। हादसा शाम करीब 6:25 बजे हुआ, जिसमें लगभग 25 से 27 मजदूर घायल हो गए, जबकि दो महिलाओं की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, ग्राम रतनखेड़ी के मजदूर खेतों से काम समाप्त कर बीबीखेड़ी और हरियाखेड़ी गांव की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
सभी घायलों को पहले सावेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल मजदूरों को बेहतर उपचार के लिए इंदौर के अरविंदो अस्पताल रेफर किया गया। कुछ घायलों को एमवाय अस्पताल भी भेजा गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

