नितिन नबीन को मिली Z कैटेगरी सुरक्षा: सीआरपीएफ कमांडो के घेरे में रहेंगे बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष

  • Share on :

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे नितिन नबीन को Z कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है. MHA सूत्रों के मुताबिक यह सुरक्षा कुछ दिन पहले ही प्रदान की गई है. नितिन नबीन की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के विशेष रूप से प्रशिक्षित कमांडो संभालेंगे.
सूत्रों के अनुसार, यह फैसला इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ओर से तैयार की गई थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है. रिपोर्ट में संभावित खतरों को देखते हुए उच्च स्तरीय सुरक्षा की सिफारिश की गई थी, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने Z कैटेगरी की सुरक्षा को मंजूरी दी.
Z कैटेगरी सुरक्षा देश में दी जाने वाली प्रमुख सुरक्षा व्यवस्थाओं में से एक मानी जाती है. इसके तहत व्यक्ति के साथ चौबीसों घंटे हथियारबंद सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं, जिनमें क्लोज प्रोटेक्शन टीम, एस्कॉर्ट वाहन और अन्य सुरक्षा इंतजाम शामिल होते हैं.
बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन की राजनीतिक गतिविधियां और सार्वजनिक कार्यक्रम बढ़ने की संभावना है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper