श्रीजी वैली, बिचौली मर्दाना में श्री खाटू श्याम की विशाल भजन संध्या का आयोजन
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। श्रीजी के राजा गणेश उत्सव के उपलक्ष में मंगलवार, 2 सितंबर को श्रीजी वैली, बिचौली मर्दाना में श्री खाटू श्याम की विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भजन सम्राट पियुष भावसार ने भजनों की प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।संपूर्ण आयोजन श्री राधा रानी परिवार वार्ड 76 विधानसभा राऊ के जनसेवक चेतन शिवहरे तत्वावधान में आयोजित किया गया...
आयोजन में राऊ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मधु वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने काफी देर तक सुमधुर भजनों का आनंद लिया... भजन संध्या के आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और देर रात तक भजनों का आनंद लिया। इस दौरान खाटू श्याम बाबा का दरबार भी सजाया गया, जहां भक्तों ने खाटू श्याम बाबा के जयकारे लगाते हुए दर्शन भी किये। इस अवसर पर विधायक मधु वर्मा, रवि रावलिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि और समाज के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। आयोजन समिति के चेतन शिवहरे ने बताया कि यह आयोजन लगातार चौथे वर्ष संपन्न हुआ है और हर बार की तरह इस वर्ष भी भव्य रूप से मनाया गया। आयोजन को सफल बनाने में समरेंद्र सिंह चौहान, लखन गोले, विष्णु वैभव शाक्य, रोहन कनौजिया, संदीप कायदे एवं समस्त राधा रानी परिवार के सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।

