बाबा महाकाल की 14वीं भव्य शाही सवारी व कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

  • Share on :

राजेश धाकड़

सनावदिया में भक्ति, उत्साह और परंपरा का अनुपम संगम

सावन मास की पावन बेला में ग्राम सनावदिया में बाबा महाकाल की 14वीं शाही सवारी एवं कलश यात्रा का भव्य आयोजन आस्था, भक्ति और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। संस्था श्री रामेश्वरम एवं समस्त ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न यह आयोजन पूरे क्षेत्र में भक्ति का केंद्रबिंदु बना रहा।

हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में निकली इस शाही सवारी के दौरान पूरा वातावरण "हर हर महादेव" के जयघोष से गूंज उठा। कलश यात्रा में महिला श्रद्धालुओं की भागीदारी विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिन्होंने पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश धारण कर बाबा की भक्ति में विलीन होकर ग्राम की गलियों को पवित्रता से भर दिया।

इस धार्मिक उत्सव ने न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का भी अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रवि रावलिया, सनावदिया सरपंच श्रीमती उर्मिला बालकृष्ण सोलंकी, उपसरपंच प्रकाश रावलिया, उज्जवल रवि रावलिया, कल्याण धाकड़, रामकरण धाकड़, अशोक चौधरी, महेश चौधरी, नरेंद्र धाकड़, कमलेश जोशी, जगदीश राठौर, रोहित जोशी, गौरव रावलिया, विजय धाकड़, लाखन धाकड़, रोहित भंडारी, नरेश निगम, अनिक जोशी, कपिल धाकड़, रवि धाकड़, हर्ष धाकड़, अश्विन यादव, शिवम धाकड़, नीरज धाकड़ एवं योगेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।

ग्रामवासियों की एकजुटता और समर्पण ने इस आयोजन को सफल और यादगार बना दिया। यह उत्सव सनावदिया की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को और भी समृद्ध करता है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper