स्वामी योगीराज रामानंदजी की 69वीं पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ संपन्न
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। परम पूज्य श्री 1008 स्वामी रामानंदजी योगीराज सिद्धेश्वर महाराज की 69वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो दिवसीय आयोजन संपन्न हुआ... ट्रस्टी योगेश कोठारी ने बताया कि ग्राम बिसनखेड़ा कनाडिया रोड पर स्वामी योगीराज रामानंद जी के आश्रम पर आयोजन किया गया।
वहीं 13नवंबर गुरुवार को प्रातः गुरुमूर्ति पूजा अभिषेक हुआ ,पूर्णाहूति एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया... जिसमें हजारों भक्तों ने एक जाजम पर बैठकर महाप्रसादी ग्रहण की। आयोजन स्थल पर विशाल मेले का आयोजन भी हुआ जिसमें बच्चों के लिए मनोरंजन झूले के साथ ही भक्त जनों ने आवश्यक वस्तुओं की खरीदी भी की। आपको बता दें कि स्वामी योगीराज रामानंद जी को अत्यंत चमत्कारी माना जाता है और यहां आने वाले सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है... अनेक लोगों को गंभीर व्याधियों से भी मुक्ति मिली है... यही कारण है कि हर वर्ष यहां पर बड़ी संख्या में भक्तजन आते हैं।

