नमकीन कारखाने में लगी भीषण आग, तीन दमकलों ने पाया आग पर काबू

  • Share on :

सीहोर। सीहोर शहर के देवनगर कॉलोनी में शनिवार सुबह एक नमकीन कारखाने में भीषण आग लग गई। हादसे में नमकीन कारखाने के साथ एक किराना दुकान भी जलकर राख हो गई। आग के कारण दूसरी मंजिल पर रहने वाले लोगों ने घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी में लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है। 
जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह देवनगर कॉलोनी स्थित एक नमकीन कारखाने से धुआं उठते लोगों ने देखा। इसके बाद, कारखाने की दूसरी मंजिल पर रहने वाले देवनारायण को इसकी सूचना दी गई, जिन्होंने तुरंत कारखाने के मालिक राकेश राय और फायर बिग्रेड को सूचित किया। आग ने जल्द ही विकराल रूप ले लिया। फायर बिग्रेड के आने से पहले लोगों ने अपने-अपने तरीकों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दमकल गाड़ियों के एक के बाद एक मौके पर पहुंचने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper