विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। समाजसेवी कमल प्रजापत की अगुवाई में रविवार को नर्मदा शिप्रा संगम उज्जैनी से भिलट बाबा चौराहा शांति नगर मूसाखेड़ी तक विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई... लगातार 6 वर्षों से बोल बम कावड़ यात्रा निकाल रहे है। यात्रा के पूर्व समस्त कावड़ यात्री नर्मदा शिप्रा संगम में स्नान करने के बाद यहां के झरने से जल भरकर कावड़ यात्रा में सम्मिलित हुए...
इसके पूर्व उज्जैनी संगम स्थल पर कावड़ यात्रा आयोजक कमल प्रजापत द्वारा विद्वान पंडितों की अगुवाई में विधि विधान से भगवान शिव का अभिषेक पूजन किया गया... तत्पश्चात आरती के बाद विशाल बोल बम कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई... यात्रा आयोजन समिति के कमल प्रजापत, राकेश गोयल हलवाई, किशोर सांगले ने बताया कि कावड़ यात्रा का मार्ग में अनेक स्थानों पर विभिन्न मंचों से भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया.. इस दौरान अनेक स्थानों पर कावड़ यात्रियों के लिए फलाहार एवं चाय वितरण की व्यवस्था भी रखी गई थी... यात्रा में 1500 से अधिक कावड़ यात्रा शामिल हुए... जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, मातृशक्ति, युवा शक्ति एवं वरिष्ठ जन शामिल थे। कावड़ यात्रा में झांकियां, डीजे साउंड के साथ ही शिव भक्त बोल बम के जयकारे लगाते हुए माहौल को शिवमय बनाते हुए चल रहे थे।