निकला विशाल पथसंचलन, हुआ भव्य स्वागत
खेतिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विजयादशमी उत्सव पर अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर गया है। संघ के 100 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य और विजयादशमी उत्सव पर नगर में निकले पथ संचलन में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक जिनमें युवा, तरुण से लेकर प्रौढ़ वर्ग की तीनों पीढ़ी के स्वयंसेवक कदमताल करते दिखाई दिए।
मंडी समिति खेतिया कार्यक्रम स्थल पर अतिथि अविनाश जोशी भागवत आचार्य नंदुरबार व भालचंद्र नरहरि पंडित खेतिया की अध्यक्षता में विभाग बौद्धिक प्रमुख अनिल पाटीदार ने बौद्धिक दिया।वक्ताओं ने भारत माता को परमवैभव तक ले जाने की यात्रा के बारे में बताते हुए परतंत्र काल से स्वाधीनता के अमृत काल में पुनः विश्वगुरु के रूप में पुनर्स्थापन के बारे में बात कहते हुए संघ के स्वयंसेवकों के त्याग, समर्पण, अनुशासन और कर्त्तव्यपालन का उदाहरण दिया। विश्वकल्याण के लिए हिंदू धर्म, हिन्दू समाज और हिन्दू संस्कृति की भूमिका पर जोर देते हुए एक ही बिंदु हिन्दू को केंद्र में रख संघ की स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
नगर में पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवक कदमताल करते हुए जिस जिस सड़क गलियों चौराहों से गुजरते रहेवहां वहां स्वयंसेवकों के स्वागत में पुष्प वर्षा से शताब्दी वर्ष का उत्साह बना रहा था।पथसंचलन के मार्ग में बनी रंगोली आकर्षक का केंद्र बनी। शताब्दी वर्ष में निकले पथ संचलन में सम्पूर्ण शहर ने स्वागत कर उत्साह और सहभागिता ने आयोजन को भव्यता प्रदान की।
पथ संचलन हेतु प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं को लेकर निरंतरता बनी रही वही आज निकला पथ संचलन अपने संदेश को जन जन तक पहुंचाने में सफल रहा, आज निकले पथ संचलन ने स्वयंसेवको के सहयोग, व्यवस्था हेतु नगर कार्यवाहक कृष्णा शंकर चौधरी ने आभार व्यक्त किया।
खेतिया से जितेंद्र जोशी की रिपोर्ट

