ग्राम चौरल में जिला कांग्रेस के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन
रणजीत टाइम्स विशेष समाचार
महू/इंदौर। ग्राम पंचायत चौरल में स्थानीय समस्याओं को लेकर 14 सितम्बर को कांग्रेस ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर ज़ोरा विधायक पंकज उपाध्याय और जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेडे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
धरना प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से स्थानीय विधायक उषा ठाकुर पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने अपने भाजपा नेताओं की ज़मीन से अतिक्रमण नहीं हटवाया और नाली निर्माण कराने का आश्वासन भी पूरा नहीं किया। चौरल रोड पर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर भी आक्रोश व्यक्त किया गया।
अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों से भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की अभद्रता और धक्का-मुक्की की घटना को लेकर भी कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विशाल धरना दिया और दोषियों की गिरफ्तारी एवं अतिक्रमण हटाने की मांग की।
इस धरना प्रदर्शन में महू विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों कांग्रेसजन शामिल होकर प्रशासन को अपनी ताकत का एहसास कराया।