सत्य को उदघाटित करता है पत्रकार : सत्तन

  • Share on :

जगरूकता से ही साइबर फ्रॉड को रोका जा सकता है : एडीसीपी दंडोतिया
रिपोर्ट अनिल चौधरी
इंदौर।  मध्यप्रदेश  श्रमजीवी पत्रकार संघ ने इंदौर संभागीय एवं जिला सम्मेलन जाल सभागृह आयोजित किया गया, जिसमें शहर के 31 लोगों का इंदौर गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। 
समारोह के अतिथि  एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया, राष्ट्रीय कवि  सत्यनारायण सत्तन, बरकतउल्ला विश्व  विधालय , भोपाल के कुलपति, डॉ. एस के जैन, इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, वरिष्ठ फिजियोथेरिपिस्ट डॉ. महेश साहू, फिल्म एक्ट्रेस सारिका दीक्षित और वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा थे। 
अपने मुख्य संबोधन में श्री सत्तन  ने कहा कि पत्रकार बड़ा सजग और समाज का प्रहरी होता है और वह सत्य को उद्घघाटित करता है। अत: समाज भी पत्रकारों का सम्मान करे। तमाम घटनाओं और गतिविधियों का समुचय होता है। अखबार और उसका प्रकाशन बड़े परिश्रम से होता है। अत: पाठक अखबार को पूरा महत्व दें। 
श्री दंडोतिया ने कहा कि साइबर फ्रॉड किसी भी व्यक्ति के साथ कभी भी और कहीं भी हो सकता है, इससे बचने के लिए हमेशा चौकस रहें। कभी भी अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आने पर उठाएं, जिन्हें नहीं जानते उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट नहीं लें, अनजान लिंक नहीं खोलें, किसी को  भी अपना ओटीपी नंबर नहीं दें। ऐसे फ्रॉड को रोकने में मीडिया लोगों को जागरूक करेें। इस काम में मीडिया और भी बड़ी भूमिका अदा कर सकता है। 
डॉ. एस के जैन ने कहा कि आज के दौर में समाज को मीडिया की बड़ी आवश्यकता है, क्योंकि वह समाज को सही राह दिखा सकता है। वह अपनी सशक्त लेखनी से सामाजिक विसंगतियों को दूर करने का संकल्प लें। 
डॉ. महेश साहू ने कहा कि स्वास्थ सबसे बड़ा धन है और इस पर अधिक ध्यान देना चाहिए। जरा सी लापरवाही भी नुकसानदेह है। 
सारिका दीक्षित ने कहा कि  एक अखबार में बहुत बड़ी ताकत होती है अत: वह छोटे- छोटे कार्यक्रमों की जानकारी भी अपने पत्र में दें। कीर्ति राणा ने कहा कि अच्छे काम करने वालों पर एक दिन सबकी नजर पड़ती हैं और उनको यश भी मिलता है। आज का यह आयोजन इसका प्रमाण है। स्वागत उद्बोधन में जिला अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह थनवार ने देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश के पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन है, जो  पत्रकारों के हितों की रक्षा करता है। संघ समय-समय पर इस तरह के आयोजन जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक कर रहा है। 
 इस मौके पर कर्मसाक्षी समाचार पत्र द्वारा प्रकाशित श्रीराम के जीवन पर आधारित कैलेंडर का विमोचन भी किया गया। अतिथि स्वागत संघ के संभागीय अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला, जिला अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह थनवार, हेमंत व्यास, सरिता शर्मा, राजेंद्रसिंह, कमलेश श्रीवास्तव, अशोक शर्मा, शालिनी शर्मा, गिरीश कानूनगो, रामकिशोर लोवंशी ने किया। अतिथि परिचय प्रवीण जोशी ने दिया। अतिथियों को प्रतीक चिन्ह अर्जुनसिंह राजपूत, शुभम अग्रवाल, अनिल चौधरी, दिनेश देशमुख,  देवेंद्र साहू ने प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण जोशी ने किया। आभार माना सरिता शर्मा ने। इस मौके पर संघ के खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ आदि जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Bihar: पटना-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में लगी आग, यात्रियों में हड़कंप; डुमरांव स्टेशन के पास हादसा
पटना। पटना से बांद्रा जा रही पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बॉगी के निचले हिस्से में आग लग गई। घटना के बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। इधर, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। करीब तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सकता है। दानापुर-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास हुई। हादसे के बाद ट्रेन के एलएचबी कोच को डुमरांव स्टेशन पर ही छोड़कर अधिकारियों ने ट्रेन को बांद्रा के लिए रवाना किया। इस दौरान इस ट्रैक पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। 
बताया जा हा है कि बुधवार देर रात 1:02 बजे पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दानापुर डीडीयू रेलखंड के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तभी स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मचारी देखा कि जनरल बोगी के निचले हिस्से से आग की लपटें निकल रही है। तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को सूचना दिया गया। इसके बाद ट्रेन डुमरांव पर रुकवाई गई। अग्निशमन अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि आग ट्रेन के एलएचबी कोच के पहिए और एक्सल के बीच लगी थी। तीन घंटे कड़ी मशक्कत के बाद इसपर काबू पा लिया गया।
साभार अमर उजाला  

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper