लखनऊ में ऑनलाइन गेम में पैसा हारने पर लगाई फांसी
कमरे में फंदे से लटकता मिला, 20 हजार रुपए लिया था उधार
लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में बुधवार को ऑनलाइन गेम में रुपए हारने पर किशोर ने फांसी लगाकर जान दे दी।
बड़े भाई के दोस्त ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस लोहिया अस्पताल लेकर गई।जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पोस्टमाॅर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। किशोर 4 दिन पहले झारखंड से अपने भाई के पास लखनऊ आया था।
झारखंड के कोडरमा का रहने वाला अनुज बरनवाल 17 पुत्र उमेश प्रसाद बरनवाल 4 दिन पहले अपने भाई आदित्य के पास लखनऊ आया था।
आदित्य विभूतिखंड इलाके के कठोता में किराए के कमरे में साथी शिवम के साथ रहता है।
आदित्य की विभवखंड मैं पान की दुकान है मंगलवार को आदित्य किसी काम से दिल्ली गया था।
थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।न तो परिजनों की तरफ से कोई तहरीर मिली है।