रियासी में एनएच-144 के पास जंगल में लगी भीषण आग

  • Share on :

जम्मू। रियासी में एनएच-144ए के पास जंगल में भीषण आग लग गई है। अग्निशमन प्रयास जारी हैं। हालांकि आग कई दिनों से लगी हुई है लेकिन अब इसलिए चिंताजनक हो उठी है क्योंकि इससे आसपास के गांवों को खतरा है। 
आसपास के गांवों के अलाला लगातार फैल रही आग से नेशनल हाईवे और उसके आसपास बने इलाकों में भी खतरे की घंटियां बजने लगीं हैं। आग की जद में सैकड़ों हेक्टेयर जंगल का इलाका आ गया।
हालात की गंभीरता को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने आग को काबू करने के लिए कई टीमों का गठन किया है। विभाग की कोशिश है कि सबसे पहले आग को फैलने से रोका जाए और फिर उसे नियंत्रित कर बुझाया जाए।   
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper