पूर्व मंत्री कमल पटेल के जन्मदिन पर विशाल दो दिवसीय 6 और 7 अक्टूबर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

  • Share on :

ब्यूरोचीप -वीरेंद्र चौहान 
पूर्व कृषि मंत्री, कमल पटेल मध्य प्रदेश शासन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में खिलता कमल जनकल्याण सामाजिक संस्थान के सौजन्य से एवं आर पी फाउंडेशन के सहयोग से पीपुल्स हॉस्पिटल, भानपुर भोपाल  द्वारा विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सनफ्लावर इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल, हरदा  में किया गया।
शिविर आर पी फाउंडेशन एवं पीपुल्स ग्रुप के वाइस चेयरमैन रोहित पंडित जी के नेतृत्व में किया गया।
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण एवं आमजन को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना रहा।
शिविर के प्रथम दिन ही 3629 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस दौरान 313 ईसीजी, 168 सोनोग्राफी, 318 आर.बी.एस., 280 डिजिटल एक्स-रे और 1941 रक्त जांचें की गईं।
साथ ही सभी मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं।
जांचों के बाद 139 गंभीर मरीजों को उन्नत उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया, एवं
शिविर में लगभग 17 समाजसेवियों द्वारा रक्तदान भी किया गया।
आर पी फाउंडेशन के  सचिव एवं
पीपुल्स विश्विद्यालय के कार्यकारी निदेशक अंकित द्विवेदी ने कहा कि आर पी फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ पहुँचाना है, साथ ही शिक्षा, रोज़गार , महिला सशक्तिकरण एवं संस्कृति संरक्षण करना है।
खिलता कमल जनकल्याण सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष संदीप पटेल ने कहा —“हमारा लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक कठिनाइयों के कारण इलाज से वंचित न रहे।
यह शिविर जनसेवा की भावना को साकार करता है।”

ग्रामीणों ने इस आयोजन को “जनकल्याण का सच्चा उदाहरण” बताया।
ग्राम गंगला निवासी संजय कुमार  ने बताया कि उन्हें काफी समय से  दर्द से पीड़ित थे, श्री  अब उनका ऑपरेशन निःशुल्क होगा और वह पुनः स्वास्थ्य हो सकेंगे।
ग्राम टिमरनी निवासी जिहादी लाल ने कहा कि वह स्वास रोग से पीड़ित थे यहां संपूर्ण जांच और उपचार मिला है।
इस अवसर पर  पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल , खंडवा  सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक नेपानगर सुश्री मंजू दादू
आर पी फाउंडेशन के अनिरुद्ध पंडित, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  राजेश वर्मा  वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण एवं कार्यकर्ता मौजूद थे, आज की तरह आज भी यह निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित होगा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper