दरबार में आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों के संदर्भ में रखी गई बैठक
श्री खेड़ापति दरबार में सम्पन्न हुई बैठक
शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी जिला मुख्यालय में स्थित अत्यंत प्राचीन सिद्ध दरबार श्री खेड़ापति सरकार दरबार में प्रत्येक माह की भांति इस माह भी धार्मिक आयोजनों के संदर्भ में बैठक संपन्न हुई। दरबार के महंत मोहित महाराज जी ने प्रभु श्री रामचन्द्र जी के नाम का गुणगान करते हुए सभी दरबार के सेवादारों को नैतिक कर्तव्यों का ज्ञान एवं जीवन को सहज और सफलतापूर्ण बनाए जाने के संदर्भ में चर्चा करते हुए दरबार में सम्पन्न होने वाले आगामी आयोजनों के बारे में उचित मार्गदर्शन दिया। और वही आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए समय-समय पर श्री खेड़ापति भक्त मण्डल की बैठकें आयोजित की जा रही है और विभिन्न विचार-विमर्श कर कार्यक्रम को गति प्रदान की जा रही है। प्रचार-प्रसार क लिए नगर के विभिन्न स्थानों पर होर्डिग्स-बैनर, प पलेट व समाचार पत्रों के माध्यम से धर्म के महान यज्ञ में अधिक से अधिक धर्मप्रेमीजन आहुति दें इसके लिए मंदिर समिति के भक्त मण्डल से संपर्क किया जा सकता है साथ ही मंदिर प्रांगण में भी कथा आयोजन संबंधी जानकारी लेकर धर्मलाभ लिया जा सकता है।