कानून लागू करने के लिए इंदौर कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन दिया गया

  • Share on :

इंदौर । हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ के प्रदेश जनरल सेक्रेटरी संजय चौहान और जिला संयोजक श्रीमती धापू देवी मैं अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संसद में 2014 पद विक्रेता कानून लागू किया गया था। जिसका इंदौर नगर निगम द्वारा अमल नहीं किया जा रहा है नगर निगम की पीली गैंग चाहे जब पथ विक्रेता को परेशान करती है और उनके तराजू बाट फल सब्जी जप्त कर ले जाती है। संघ द्वारा यह मांग की जाती है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी द्वारा जल्द ही 2014 कानून संपूर्ण प्रदेश में लागू किया जाए और इस कानून के तहत पत्र विक्रेताओं को अपना व्यापार करने दिया जाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से माया ताई सौरभ मालवीय लताबाई सुशीला बाई गोपी बाई मीना बाई मुख्य रूप से उपस्थित थी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper