पंजाब से हथियारों की खेप लेने बुरहानपुर आया बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की सात पिस्टल

  • Share on :

खंडवा। बुरहानपुर पुलिस लगातार अवैध हथियारों के निर्माण, खरीदी - बिक्री सहित इन्हें परिवहन करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी बीच शहर की कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम डोइफोडिया की तरफ से बस में बैठकर बुरहानपुर की तरफ आ रहा है। जिसके पास के काले रंग के बैग में अवैध हथियार रखे हुए हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी ने तत्काल टीम गठित कर उसे बस स्टैंड रवाना किया। जहां पुलिस ने मनोज कॉर्नर के पास दबिश दी। इस दौरान एक संदेही युवक को पकड़ा गया, जिसके हाथ में काले रंग का बैग था। पूछताछ में उसने अपना नाम अमृतपाल उर्फ साजन पिता बलवंत सिंग, निवासी ग्राम जागुवाल बांगर थाना काहनूवन जिला गुरदासपुर, पंजाब का रहना बताया।
पकड़े गए आरोपी का बैग चेक करने पर उसमें 07 नग अवैध हस्तनिर्मित देशी पिस्टल बरामद हुए, जिन्हें जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं आरोपी से पिस्टल लाने के बारे में पूछताछ करने पर उसने बताया कि ग्राम डोइफोडिया से दो अज्ञात व्यक्तियों से इन्हें लिया था और गुरदासपुर पंजाब के विक्रमजीत सिंह के कहने पर बुरहानपुर पिस्टले लेने आना बताया। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 224/24, धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट का दर्ज किया। वहीं आरोपी अमृतपाल के खिलाफ थाना कादीयां, गुरदासपुर में झगड़े, मारपीट के साथ ही आरोपी विक्रमजीत सिंग के खिलाफ थाना तिब्बर, गुरदासपुर में आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज मिला है। जिसके बाद अब पुलिस अमृतपाल की रिमांड लेकर उससे हथियार लाने, ले जाने के संबंध में पूछताछ की तैयारी कर रही है ।
साभार अमर उजाला

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper