चलती स्कॉर्पियो में लगी आग, यात्री और ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

  • Share on :

निवाड़ी। निवाड़ी जिले के नगर पृथ्वीपुर से झांसी जा रही एक कार चंद्रपुरा गांव के पास अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई। कार में सवार यात्री और ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई, जबकि कार पूरी तरह जलकर राख हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र ने बताया कि आज शनिवार  की सुबह एक स्कॉर्पियो कार पृथ्वीपुर से झांसी की ओर जा रही थी। जैसे ही वह चंद्रपुरा गांव के पास पहुंची, अचानक उसमें आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कार में सवार लोगों को तुरंत कूद कर जान बचानी पड़ी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार, पृथ्वीपुर के रहने वाले कमलेश अपने परिवार के साथ झांसी काम से जा रहे थे। शनिवार की सुबह जैसे ही यह कार ओरछा नगर के पास चंद्रपुरा गांव के पास पहुंची, उसमें अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कार पलक झपकते ही आग के गोले में बदल गई। कमलेश और उनके परिवार ने समय रहते कार से कूद कर अपनी जान बचाई। पुलिस के अनुसार, सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से राख बन चुकी थी।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper