समाजसेवी विजय अग्रवाल की स्मृति में सनावदिया में लड़कियों के लिए बनेगा बहु मंजिला छात्रावास।
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। देवगुराडिया मन्दिर के पीछे शशि एंक्लेव सनावदिया में लड़कियों के लिए सर्व सुविधायुक्त बहुमँजिला छात्रावास बनेगा। इसकी घोषणा एक भव्य समारोह में समाजसेविका श्रीमती शशि अग्रवाल एवं वास्तुविद् डॉ. पंकज अग्रवाल ने की। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि वे अपने पिता समाजसेवी विजय अग्रवाल की स्मृति में छात्रावास बनाने जा रहे है और नये शिक्षा सत्र से यह शुरू हो जायेगा। करीब 10 हजार वर्ग फीट में बनने जा रहे इस छात्रावास मे ऐसी गरीब और वंचित वर्ग की जन जातीय समाज की लड़कियां रहेगी जो पढ़ना तो चाहती है, लेकिन उनके पास सुविधाये नहीं है। इस छात्रावास में आधुनिक कंप्युटर लेब, इंडोर गेम्स सहित सभी बुनियादी सुविधाएं होगी। सेवा भारती करेगी संचालित मंत्री सिलावट और पूर्व राज्यपाल व्ही एस कोकजे ने की अग्रवाल परिवार की सराहना।
इस मौके पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि कोई भी समाज महिलाओ को आगे बढ़ाये बगैर आगे नहीं बढ़ सकता है। इसलिए हमे बेटियों को आगे बढ़ने के भरपूर अवसर देना चाहिए। मध्य प्रदेश सरकार और केंद् की मोदी सरकार दोनों सरकारों ने बेटियों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है जिससे लाखों करोडो लड़कियां लाभांवित हो रही है।हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं नयायमूर्ति व्ही. एस. कोकजे ने कहा कि हमने समाज से जो पाया है उसे लौटाना जरूरी है। इसी भाव से अग्रवाल परिवार आज कार्य कर रहा है। आरएसएस के मालवा प्रांत के संघचालक प्रकाश शास्त्री ने कहा कि बेटियों की प्रगति में सहयोग करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है। यह एक पवित्र और पुण्य कार्य है। इसके लिए अग्रवाल परिवार साधुवाद का पात्र है। अन्य समाज को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। सेवा भारती की अनिता रघुवंशी ने कहा कि गरीब लड़कियों की शिक्षा में अग्रवाल परिवार का योगदान सराहनीय हैं। इस छात्रावास का पूरा नाम श्री विजय अग्रवाल बाला कुंज होगा और इसका संचालन सेवा भारती करेगी। सामाजिक कार्यकर्ता पद्ममश्री जनक पलटा ने भी अपने विचार रखे। अतिथि स्वागत श्रीमती शशि अग्रवाल, रीना अग्रवाल, डॉ. अरुण अग्रवाल, किरण देशमुख ने किया। कार्यक्रम का संचालन राजपाल जोशी ने किया। आभार माना अंशुल् अग्रवाल ने। कार्यक्रम में पदमश्री सुशील दोशी, महेश अग्रवाल, डॉ. विनीता कोठारी, रश्मि सिंहल, शिल्पा अग्रवाल, दिनेश रणधर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

