मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में राष्ट्रीय लोक अदालत 13 दिसम्बर को

  • Share on :

इंदौर। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में आगामी 13 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी। यह लोक अदालतकार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार आयोजित की जा रही है। 
बताया गया कि समस्त न्यायालयों में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इसी के तहत मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री विवेक रूसिया के निर्देशन में 13 दिसम्बर (शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी। 
प्रिंसिपल रजिस्ट्रार/सचिव उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति खण्डपीठ इंदौर के श्री अनूप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि समस्त पक्षकारों एवं अधिवक्तागण से अपील की गई है। इसके अनुसार उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत के माध्यम से सुलह एवं समझौते के आधार पर निराकृत कराने हेतु मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर में प्रिंसिपल रजिस्ट्रार, ओ.एस.डी/रजिस्ट्रार, रजिस्ट्रार (एम), संबंधित सेक्शन एवं विधिक सहायता अधिकारी, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति इंदौर से संपर्क कर अपने प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में रखने हेतु आवेदन/सूचना दे सकते है। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण का निराकरण होने पर शासन द्वारा अदा की गई कोर्ट फीस वापसी का भी प्रावधान है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper