पूर्व के बने डग पॅाइंटो पर ही बना दिया नवीन तालाब, भ्रष्टाचार कर निकाले लाखो रुपये
मामला अधिकारियो के संज्ञान में लाने के बाद भी नही हुई कोई कार्यवाही
ब्यूरो ऋषि गोस्वामी शिवपुरी
शिवपुरी। जिले की बदरवास जनपद पंचायत की चदौरिया ग्राम पंचायत में उपयंत्री ने सरपंच सचिव से मिलकर पूर्व के बने दो डग पॉइटो पर नवीन तालाब बनाकर लाखो रुपये भ्रष्टाचार कर निकाल लिए। करीब दो माह पहले इस मामले को बदरवास जनपद सीईओ के संज्ञान में लाया गया लेकिन सीईओ ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की है और अब फोन भी रिसीव करना बंद कर दिया बताया जा रहा है कि इस भ्रष्टाचार के तार सीईओ की कुर्सी से जुडे हुए है जिसकी बजह से सीईओ के हाथ इस मामले में बंधे हुए है अब इस मामले में कार्यवाही जिला प्रशासन की तरफ से ही संभव है।
दरअसल बदरवास जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चदौरिया में नवीन तालाब निर्माण कार्य के नाम पर लाखो रुपये का भ्रष्टाचार सामने आया था यहां पहले से बने हुए दो डग पॉइटो के स्थान पर अब नवीन तालाब निर्माण कार्य कराया दिया है, नियमो को ताक पर रखकर उपयंत्री रमेश कुमार कुशवाह ने बिना मूल्यांकन के ही तालाब निर्माण के मस्टर बनाकर कार्यो का भुगतान निकाल लिया जिसमें विभाग से लाखो रुपये की राशि का भुगतान हुआ है कोलारस बदरवास की ग्राम पंचायतो में पहले भी निर्माण कार्यो में अनियमित्तायों के चलते भ्रष्टाचार हो चुका है इसके बावजूद भी अधिकारी लगातर अभी भी ग्राम पंचायतो में होने वाले कार्यो में अनियमित्ताएं बरत रहे है। इस मामले की शिकायत ग्राम के लोगो ने कलेक्टर की जनसुनवाई में भी की थी जिसमें बताया गया कि ग्राम पंचायत में बनाए गए डग पॉइटो को लम्बा चौड़ा कर नवीन तालाब निर्माण कार्य दर्शा दिया है जिसका बिना मूल्याकन के भुगतान कर दिया है इसके बाद जब मौके पर जाकर देखा तो पता चला एक पूर्व सरपंच के डग पॉइट व एक वतर्मान सरपंच के डग पॉइट को खुद ही वतर्मान सरपंच ने उपयंत्री की मिली भगत से जेसीबी की मदद से लम्बा चौडा कर तालाब बना दिया है।
बॉक्स
वर्ष 2021-2022 में बनाया था डग पॉइट
ग्राम पंचायत चदौरिया में पूर्व सरपंच शिवनन्दन सिंह यादव ने वर्ष 2021-2022 में सेमपुरा के रास्ते पर डग पॉइट का निर्माण कराया था लेकिन अब वर्तमान सरपंच कृपान सिंह यादव व प्रभारी सचिव,रोजगार सहायक मोनू यादव ने उपयंत्री रमेश कुमार यादव से मिलकर उसी स्थान पर डग पॉइट को चौडा और लम्बा कर नवीन तालाब निर्माण कार्य करा दिया और कागजो में नबीन तालाब निर्माण कार्य दर्शाकर उपयंत्री रमेश कुमार कुशवाह ने मस्टर बनाकर विभाग से भुगतान भी करवा दिया है। बताया जा रहा है कि उपयंत्री की भी मिली भगत के चलते बिना जांच पड़ताल के व बिना मूल्यांकन के मस्टर बनाकर विभाग से भुगतान करवा दिया है।
बाक्स
अप्रैल 2024 के डग पॉइट के 24.89 लाख रुपए निकाले
ग्राम पंचायत चदौरिया में ही वर्तमान सरपंच कृपाल सिंह यादव ने टोरिया के पास में वर्ष 2024 के अप्रैल-मार्च के माह में एक डग पॉइट का निर्माण कराया था लेकिन वर्तमान सरपंच और प्रभारी सचिव, रोजगार सहायक ने उस पर भी भ्रष्टाचार की लखीर खींछ दी,और उस डग पॉइट को लम्बा चौडा कर उसे भी नवीन तालाब का रूप दे दिया और उपयंत्री रमेश कुमार कुशवाह ने उसे भी कागजो में नवीन तालाब के रुप में दर्शा दिया और मस्टर डाल दिए बताया जा रहा है कि तालाब निर्माण कार्य के 24.89 लाख रुपए भी निकाल लिए है।
्रइनका कहना है।
चदौरिया गांव में दो डग पॉइंटो का निर्माण हुआ था तालाब का भी निर्माण कार्य चल रहा है अब डग पॉइंटो पर तालाब कैसे बना दिए इसके संबध में आप उपयंत्री से बात कर ले वही मूल्यांकन कर मस्टर लगाते है।
मोनू यादव प्रभारी सचिव ग्राम चदौरिया
इनका कहना है।
चदौरिया में डग पॉइंट बने है वह तो अलग बने है हमने तालाब बनाया है तो वह अलग बना है कैसे बना है आप सरपंच से बात करे।
रमेश कुमार कुशवाह उपयंत्री बदरवास
आपने कहा
पिछली साल तालाब बना था उसमें 24 लाख के करीब रुपये निकाले है डग पॉइट फूट गया था इसलिए तालाब उसी पर तालाब बना दिया है जिले से कुछ लोग आए थे जांच कर ले गए है।
कृपाल सिंह यादव ग्राम चदौरिया