पालघर में वसई के नारंगी रोड पर चार मंजिला इमारत का हिस्सा ढहा, दो की मौत

  • Share on :

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर में बीती रात बड़ा हादसा हुआ। यहां वसई के नारंगी रोड पर चामुंडा नगर और विजय नगर के बीच स्थित रमाबाई अपार्टमेंट की चार मंजिला इमारत का पिछला हिस्सा मंगलवार देर रात ढह गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल बताए जा रहे हैं। वसई-विरार नगर निगम अग्निशमन विभाग और एनडीआरएफ की दो टीमों की मदद से बचाव कार्य जारी है।
वसई विरार पुलिस ने बताया कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और नौ लोगों को मलबे से निकाला गया है। मलबे से निकाले गए लोगों को विरार के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है, जहां एनडीआरएफ, दमकल विभाग की टीम के साथ-साथ स्थानीय पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं।
वसई-विरार नगर निगम (वीवीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि वसई के नारंगी रोड पर स्थित चार मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा रात करीब 12.05 बजे की एक चॉल पर गिर गया। बचावकर्मियों ने अब तक मलबे से 11 लोगों को निकाला है, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं और उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया है। अग्निशमन विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की दो टीमों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया।
पालघर के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा बगल की चॉल पर गिर गया। उन्होंने बताया कि कई निवासी मलबे में दब गए। कदम ने कहा, 'दुर्भाग्य से हमने 24 वर्षीय आरोही ओमकार जोविल और एक वर्षीय उत्कर्षा जोविल को खो दिया है। दोनों मलबे के नीचे बेहोश पाए गए और अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।'
उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि मलबे में कोई भी फंसा न रहे। हम उन्नत उपकरणों और प्रशिक्षित बचाव कर्मियों की मदद से तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और चल रहे प्रयासों को सुगम बनाने के लिए घटनास्थल के चारों ओर एक अस्थायी बैरिकेड लगा दिया गया है। संरचनात्मक इंजीनियर इमारत के शेष हिस्सों में आगे के खतरे का भी आकलन कर रहे हैं।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper