आगामी त्योहार को लेकर शांति समिति के बैठक का हुआ आयोजन
आशीष शर्मा
सनावद। ईद उल अजहा को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। एएसपी शकुंतला रूहल, एसडीओपी सत्यनारायण दरों, एसडीओपी अर्चना रावत, थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर, तहसीलदार मुकेश मचार, सीएमओ राजेंद्र मिश्रा व बिजली कंपनी के एई अमित ठाकुर मौजूद रहे। समाजजनों ने ईद के आयोजनों की जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा त्योहार शांति व सौहार्द्र पूर्ण माहौल में मनाएं। कोलाहल अधिनियम के तहत जारी गाइड लाइन का पालन करें। प्रशासन आयोजन में पूरा सहयोग करेगा। समाजजनों ने ईदगाह पर सफाई, पर्याप्त बिजली व समय पर जलप्रदाय की मांग रखी। सीएमओ ने सभी व्यवस्थाएं समय पर करने का भरोसा दिया।बैठक में शेख साकेरिन, जर्रार पेंटर, शहजाद खान, शिशिर देसाई, पवन इंगला, अनिल बारे, सोनू पेंटर, हारून बेग और शेख मूजा सहित कई लोग मौजूद रहे।