दो साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
पुलिस चौकी खौड़ थाना भौती द्वारा माननीय न्यायालय पिछोर के आरसीटी क्रमांक 296/21 में दो साल से फरार स्थाई वारंटी सोमपाल लोधी गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे स्थाई वारंटियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 09.11.25 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चौकी खोड़ का स्थाई वारंटी अर्स खान के होटल ग्राम खोड में बैठा है रवाना होकर अर्स खान के होटल ग्राम खोड में पहुचे संदेही उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो सोमपाल पुत्र नाथूराम लोधी उम्र 29 साल निवासी ग्राम दरगुवाँ चौकी खोड थाना भौती का होना बताया जो माननीय जेएमएफसी न्यायालय पिछोर के आरसीटी क्रमांक 296/21 में दो साल से फरार स्थाई वारंटी है जिससे गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पिछोर पेश किया गया।
जिला ब्यूरो दीपक परमार

