जहरीले कीड़े के काटने से व्यक्ति की मौत

  • Share on :

विगत दिवस गोटेगांव अंर्तगत ग्राम महगुवा (सर्रा) के कृषक अंबेलाइट के संचालक रैवाराम काछी कमल सिह काछी गोटेगाव वालों के ज्येष्ठ भ्रता एवं राधेश्याम काशी के पिताजी मानसिंह सिंह काछी का लगभग 60 वर्ष की आयु उपरांत जहरीले कीड़े के काटने से निधन हो गया। परिवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सुबह 8.30 बजे खेती कार्य हेतु खेत गया हुआ था। जहां पर जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई। तत्संबंध में परिजनों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव लाया गया जहां शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र मे डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत जबलपुर इलाज हेतु रिफर कर दिया किंतु जबलपुर पहुंचने के पूर्व ही मरीज ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper