कनाडा में रनवे पर उतरते वक्त पलटा विमान,  पायलट समेत 80 लोग सवार थे, 17 घायल

  • Share on :

टोरंटो। कनाडा में टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे पर सोमवार को एक विमान हादसा हो गया। यहां एक डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान लैंडिंग के वक्त पलट गया। इसके बाद यह रन वे पर उल्टा पड़ा रहा। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। अब तक 17 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है।
हवाई अड्डे ने एक्स पर पुष्टि की कि मिनियापोलिस से डेल्टा की उड़ान के साथ एक घटना हुई है। इसमें 76 यात्री और चार चालक दल के सदस्य सवार थे। दुर्घटना दोपहर करीब 2:15 बजे हुई। इस वजह से हवाई अड्डे पर उड़ानें लगभग ढाई घंटे तक रुकी रहीं। जांच पूरी होने तक दो रनवे बंद रहेंगे।
ग्रेटर टोरंटो एयरपोर्ट अथॉरिटी की सीईओ डेबोरा फ्लिंट ने संवाददाताओं से कहा कि हम भगवान के शुक्रगुजार हैं कि कोई जान नहीं गई और यात्रियों को मामूली चोटें ही आईं। घटनास्थल से प्राप्त वीडियो में मित्सुबिशी CRJ-900LR को बर्फीले टरमैक पर उल्टा पड़ा हुआ दिखाया गया, जबकि आपातकालीन कर्मचारी इस पानी डालकर आग की आशंकाओं से निपटने का प्रयास कर रहे थे।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper