इंदौर में माँ अहिल्याबाई होलकर की 230वीं पुण्यतिथि पर शोभायात्रा का आयोजन
खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर। शहर में माँ अहिल्याबाई होलकर की 230वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पारंपरिक पालकी शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष मंज़ूर बैग ने पालकी का स्वागत माला अर्पित कर किया।
कार्यक्रम के दौरान शहर के विभिन्न वर्गों और समुदायों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ पालकी का स्वागत किया। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन एवं सांसद शंकर लालवानी का स्वागत प्रतीक चिह्न के रूप में महाकाल का चित्र देकर विशेष रूप से किया गया।
सभी शहरवासियों का मानना है कि माँ अहिल्याबाई होलकर का जीवन समाजसेवा, न्याय और जनकल्याण की अद्वितीय मिसाल रहा है। पुण्यतिथि पर निकली यह शोभायात्रा शहर में सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनी।
इस अवसर पर सर्वधर्म संस्था के अध्यक्ष मंज़ूर बैग माहिर शाह वारसी एजाज़ कुरैशी नरेंद्र जाट समीर बैग आदि लोग उपस्थित थे।

