विधायक आवास पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया
गोटेगांव। विधानसभा क्षेत्र में बीते दिवस विधायक आवास पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया विधायक महेंद्र नागेश द्वारा विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं के समाधान के हेतु अपने निज निवास लक्ष्मी भवन शिक्षक कॉलोनी में जनसुनवाई की गई जिसमें विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से आए लोगों से विधायक महेंद्र नागेश ने मुलाकात की।उन्होंने स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को विस्तार से सुना। जनता की शिकायतों और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विधायक ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।इस जनसुनवाई के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को अपनी समस्याएं सीधे विधायक तक पहुंचाने का अवसर मिला। विधायक महेंद्र नागेश ने कहा सभी अभ्यर्थी आवेदन बनाकर अवश्य लाए जिससे आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किए जा सके और आपकी समस्या का जल्द समाधान हो सके।
-