माँ अहिल्या की नगरी में सुरक्षित इंदौर का संकल्प – राजेश दंडोतिया की खास मुलाकात
इंदौर। रणजीत टाइम्स के सह-संपादक श्री आदित्य शर्मा जी ने हाल ही में इंदौर पुलिस के एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच श्री राजेश दंडोतिया जी से विशेष भेंटवार्ता की। इस अवसर पर आदित्य शर्मा जी ने उन्हें माँ अहिल्या देवी की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया।
खास बातचीत के दौरान श्री दंडोतिया जी ने इंदौर शहर में बढ़ते अपराधों और उन्हें रोकने के लिए अपनाई जा रही रणनीतियों पर विस्तार से अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि—
अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस निरंतर कड़े कदम और त्वरित कार्रवाई कर रही है।
आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर अपराधियों पर नजर रखी जा रही है।
जनजागरूकता और सामाजिक सहभागिता के बिना अपराध नियंत्रण संभव नहीं है।
उन्होंने जनता से अपील की कि वे सतर्क रहें, तुरंत सूचना दें और पुलिस का सहयोग करें, जिससे अपराधियों को रोकने में तेजी लाई जा सके।
इस मौके पर रणजीत टाइम्स के सह-संपादक श्री आदित्य शर्मा जी ने कहा कि—
“इंदौर की पहचान देश के सबसे सुरक्षित शहर के रूप में बनी रहे, इसके लिए मीडिया और पुलिस दोनों का संयुक्त प्रयास आवश्यक है।”
यह मुलाकात इस संदेश के साथ संपन्न हुई कि माँ अहिल्या की नगरी में सुरक्षित और अपराध-मुक्त इंदौर का संकल्प तभी साकार होगा जब पुलिस और समाज एक साथ मिलकर कार्य करेंगे।
✍???? रणजीत टाइम्स परिवार

