हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

  • Share on :

दिलीप पाटीदार 
धार माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल के अध्यक्ष एवं स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव द्वारा वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर 29 जनवरी 2026 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बोर्ड परीक्षाओं के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। परीक्षा केंद्रों पर केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों के चयन एवं नियुक्ति, प्रतिनिधियों की नियुक्ति तथा मोबाइल ऐप के माध्यम से उनके पंजीयन, परीक्षा ड्यूटी से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रशिक्षण जैसे विषयों पर आवश्यक निर्देश दिए गए।
साथ ही परीक्षा केंद्र निरीक्षण दल एवं प्रेक्षकों की नियुक्ति, संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी रखने तथा परीक्षा से संबंधित अधिकारियों की जानकारी मण्डल की वेबसाइट पर समय-सीमा में प्रविष्ट करने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत प्रश्न-पत्रों एवं उत्तरपुस्तिकाओं के सुरक्षित भंडारण हेतु स्ट्रॉन्ग-रूम की व्यवस्था, परीक्षा अवधि के दौरान आवश्यक पुलिस बल की तैनाती तथा प्रश्न-पत्र वितरण से लेकर परीक्षा केंद्रों तक सुरक्षित परिवहन की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त नकल पर प्रभावी नियंत्रण, जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना, सोशल मीडिया के माध्यम से फैलने वाली भ्रामक सूचनाओं पर निगरानी एवं आवश्यक कार्रवाई तथा मूल्यांकन कार्य से जुड़े शिक्षकों एवं नोडल अधिकारियों के प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन पूर्ण पारदर्शिता, अनुशासन एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सुनिश्चित करें।
बैठक में धार जिले से अपर कलेक्टर श्री संजीव केशव पांडेय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper