समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन 7 फरवरी से

  • Share on :

दिलीप पाटीदार 
धार । रबी विपणन वर्ष 2026-27 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। गेहूं उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 07 फरवरी 2026 से 07 मार्च 2026 तक किया जाएगा। पंजीयन जिले में जिला उपार्जन समिति द्वारा निर्धारित पंजीयन केन्द्रों के माध्यम से समस्त कार्य दिवसों में किया जाएगा। किसान स्वयं के मोबाइल से एमपी किसान एप के माध्यम से निःशुल्क पंजीयन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अधिकृत एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर शासन द्वारा निर्धारित शुल्क राशि 50 रुपये का भुगतान कर पंजीयन कराया जा सकता है।
पंजीयन केंद्र पर पंजीयन हेतु किसान निर्धारित प्रारूप में भरा हुआ आवेदन पत्र, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, एनपीसीआई से लिंक बैंक खाता संख्या, समग्र आईडी, भूमि के खसरे की नकल आदि आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर उपस्थित हों तथा पंजीयन उपरांत मिलान अवश्य कर लें।
वन पट्टाधारी किसानों का पंजीयन केवल उन्हीं प्रकरणों में मान्य होगा, जिनमें वन पट्टा सिकमी/बटाई अनुबंध 02 फरवरी 2026 के पूर्व का हो। ऐसे किसानों का पंजीयन संबंधित समितियों के अंतर्गत स्थित पंजीयन केन्द्रों पर ही किया जाएगा।
मृत कृषक जिनकी भूमि का नामांतरण लंबित है, ट्रस्ट एवं धार्मिक संस्थानों की भूमि, शारीरिक रूप से असक्षम एवं वृद्ध कृषक जिनका बायोमेट्रिक सत्यापन संभव नहीं है तथा जिनके आधार डाटाबेस में मोबाइल नंबर अद्यतन नहीं हो पा रहा है, ऐसे कृषकों का पंजीयन जिला आपूर्ति अधिकारी, कलेक्टर कार्यालय (खाद्य शाखा) धार में किया जाएगा।
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने जिले के समस्त गेहूं उत्पादक किसानों से अपील की है कि वे अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर विक्रय करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर उपस्थित होकर शासन द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि 07 मार्च 2026 तक अनिवार्य रूप से अपना पंजीयन कराएं।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper