एक छोटी-सी पहल, दो मासूम चेहरों की मुस्कान एक छोटी सी मदद किसे के जीवन में खुशियाँ भर देती हैं

  • Share on :

राजेश धाकड़
इंदौर। समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय पहल करते हुए महाराणा पूंजा भील जनकल्याण समिति एवं जनजाति विकास मंच ने दो मासूम बच्चों की शिक्षा को संबल प्रदान किया।

रोबोट चौराहा के पास जनजाति समाज की बस्ती में रहने वाले इन जुड़वां बच्चों के पिता का कुछ समय पूर्व निधन हो गया था और हाल ही में उनकी दादी भी स्वर्गवासी हो गईं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने से उनकी पढ़ाई बाधित होने लगी। माँ ने हिम्मत रखते हुए बच्चों का दाखिला प्राइवेट स्कूल में कराया, लेकिन पुस्तकों और कॉपियों की व्यवस्था संभव नहीं हो पा रही थी।

इसकी जानकारी मिलते ही जनजाति विकास मंच के जिला संयोजक श्री दुर्गेश गोलकर ने इंदौर महानगर संयोजक श्री राधेश्याम जामले एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं से संपर्क किया। उनके मार्गदर्शन और महाराणा पूंजा भील जनकल्याण समिति के सहयोग से बच्चों को नई कॉपियाँ व किताबें उपलब्ध कराई गईं।

जब शिक्षा सामग्री बच्चों को सौंपी गई तो उनके चेहरों पर आई मासूम मुस्कान और आँखों की चमक ने सभी को भावुक कर दिया।

इस अवसर पर उपस्थित श्री गोविंद सिंह भूरिया पूर्व डीएसपी एवं अध्यक्ष, महाराणा पूंजा भील जनकल्याण समिति ने कहा –
 “शिक्षा ही बच्चों का भविष्य बदल सकती है। छोटी-सी मदद भी किसी के जीवन में बड़ी उम्मीद जगा सकती है। यदि समाज का हर व्यक्ति इस दिशा में योगदान दे, तो कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा।”

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे

श्री गोविंद सिंह भूरिया पूर्व डीएसपी, पुलिस विभाग एवं अध्यक्ष, महाराणा पूंजा भील जनकल्याण समिति,श्री शंकर लाल कटारिया पूर्व डीएसपी, पुलिस विभाग,श्री सुनील डामोर सामाजिक कार्यकर्ता, श्री दीपक चौहान जिला संयोजक, घुमंतू कार्य
धर्मवीर सेवा संस्थान के सचिव चेतन भोसले  भी  मुख्य रूप से उपस्थित रहे 
यह पहल न केवल बच्चों के लिए शिक्षा का द्वार खोलेगी, बल्कि समाज को यह संदेश भी देगी कि एक छोटी-सी मदद भी किसी का भविष्य बदल सकती है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper