बीजापुर में नक्सलियों के लगाए आईईडी में विस्फोट में जवान का बलिदान, तीन अन्य घायल
बीजापुर। बस्तर IG पी सुंदरराज ने बताया कि बीजापुर डीआरजी टीम के जवान दिनेश नाग का बलिदान हो गया है, और तीन जवान आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गए हैं। घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।
एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में नक्सलियों ने आईईडी बम लगाया था। विस्फोट में एक जवान बलिदान हो गया और तीन अन्य घायल हो गए। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने कहा कि बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में डीआरजी टीम द्वारा माओवाद विरोधी अभियान के दौरान सुबह एक आईईडी विस्फोट हुआ। एक डीआरजी जवान दिनेश नाग बलिदान हो गए और तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी खतरे से बाहर हैं।
साभार अमर उजाला