नेशनल हाईवे की सड़कों पर भी चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान

  • Share on :

इंदौर। शहर में स्वच्छता की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए अब इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता अभियान को नई दिशा और गति प्रदान की जा रही है। जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायतों द्वारा संयुक्त रूप से सक्रिय अभियान चलाते हुए शहर से लगे गांवों तथा शहर में प्रवेश करने वाले प्रमुख मार्गों पर विशेष साफ-सफाई कार्य प्राथमिकता से संचालित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में रविवार को कलेक्टर शिवम वर्मा ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विशेष स्वच्छता अभियान का व्यापक अवलोकन किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जिले की सभी प्रमुख सड़कों पर स्वच्छता का उच्च स्तरीय रखरखाव सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान पर गंदगी या कचरा दिखाई देने पर उसका तत्काल उठाव और निस्तारण सुनिश्चित हो। कलेक्टर श्री वर्मा ने अपने निरीक्षण की शुरुआत अरविंदो अस्पताल क्षेत्र से की और इसके पश्चात शहर में आने वाले विभिन्न मार्गों तथा मार्ग में स्थित गांवों के स्वच्छता अभियान की समीक्षा करते हुए धरमपुरी तक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम भांग्या में विकसित कचरा सेग्रीगेशन केंद्र का भी अवलोकन किया। उन्होंने इस केंद्र की व्यवस्थाओं पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए की इस केंद्र की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए, आवश्यक सुधार किए जाएं। निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे कि कचरे को श्रेणीवार छांटकर विक्रय किया जा सके, जिससे पंचायत की राजस्व आय में वृद्धि हो। निर्देश दिए गए कि भांग्या में संचालित इस सेग्रीगेशन केंद्र में ऐसी व्यवस्था हो जिससे कि मगरखेड़ा और बारौली पंचायतों को भी पूरा लाभ मिले। कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाना जिला प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकताओं में है तथा इस दिशा में निरंतर और प्रभावी प्रयास जारी रहेंगे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper