इंस्टा पर कॉमेंट करने पर हुए विवाद के बाद हुई किशोर को उतारा मौत के घाट

  • Share on :

गाजियाबाद। गाजियाबाद में ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस ने इलायचीपुर गांव के जंगल में दो दिन पहले हुई किशोर की हत्या का पर्दाफाश करते हुए उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर हंसी-मजाक वाले कॉमेंट करने पर हुए विवाद के बाद हुई मारपीट का बदला लेने के लिए किशोर पर चाकू और छूरी से 27 वार कर हत्या की थी। आरोपी किशोर को घुमाने के बहाने घर से लेकर आए थे और हत्या से पहले छोले-भटूरे भी खिलाए थे। दिल्ली के खजूरी में श्रीराम कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय किशोर रिहान का शव मंगलवार रात को इलायचीपुर के जंगल में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गहरे आघात से मौत की पुष्टि हुई थी। वहीं, रिहान की मां की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को उसके दोस्त वसीम, साहिल उर्फ टुल्ली निवासी श्रीराम कॉलोनी खजूरी दिल्ली और रिहान उर्फ पंडत निवासी कासिम विहार फेस दो, इलायचीपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। बुधवार रात पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को कासिम विहार कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चारों काफी पुराने दोस्त थे। रिहान समेत सभी सोशल मीडिया पर थे। रिहान वसीम और एक युवती के इंस्टाग्राम पर कमेंट करता था। कुछ कमेंट से वसीम चिढ़ गया था। इसे लेकर रिहान और वसीम में मारपीट भी हुई थी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper