भारतीय किसान संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया

  • Share on :

ब्यूरोचीप वीरेंद्र चौहान 
हरदा। भारतीय किसान संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी की 21वी पुण्यतिथि के उपलक्ष में दत्तोपंत ठेंगड़ी उद्यान में वृक्षारोपण किया। एवं कार्यक्रम आयोजित कर जिला जैविक प्रमुख राजेश गुर्जर प्रभुशंकर शुक्ल, एवं जिला प्रभारी एवं प्रांत अध्यक्ष सर्वज्ञ दिवान द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच एवं मजदूर संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। दत्तोपंत जी ने उनके कार्यकाल में भा कि संघ, राष्ट्रीय मजदूर संघ,विश्व हिंदू परिषद, स्वदेशी जागरण मंच,जैसे प्रमुख संगठनों का निर्माण किया था। कार्यक्रम के पश्चात सभी पदाधिकारियों ने दत्तोपंत ठेंगड़ी उद्यान में वृक्षारोपण किया गया।
मुख्य रूप से _ प्रांत अध्यक्ष सर्वज्ञ दिवान,प्रभु शंकर शुक्ल, हरिशंकर सारण, योगेंद्र भांभू, स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक नरेंद्र राठी,प्रांत सह मेला प्रमुख रविलाल पटेल,सह संयोजक योगमाया शर्मा, बी एम एस अनिल वैद्य प्रदेश मजदूर संघ,नायब तहसील दार भगवान तमखानिया,विजय मलगाया,विनोद पाटिल,राजेंद्र बांके,राजनारायण गौर,हरिओम गौर,विष्णु गौर , शिवदान सिंह राजपूत,रूपसिंह राजपूत,विजेश मुकाती जितेंद्र शर्मा,सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper