इंदौर एयरपोर्ट पर श्री विजयवर्गीय का आत्मीय स्वागत

  • Share on :

इंदौर ने आठवीं बार स्वच्छता रैंकिंग में प्राप्त किया शीर्ष स्थान- भोपाल सर्वश्रेष्ठ राजधानी एवं उज्जैन, देवास, बुधनी, ग्वालियर, शाहगंज को विभिन्न श्रेणियां में सम्मान मिलना गर्व का बात- श्री  कैलाश विजयवर्गीय
मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में इंदौर व मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक उपलब्धि- सुमित मिश्रा
आदित्य शर्मा
इंदौर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ-साथ उनका स्वच्छता अभियान भी प्रदेशवासियों के मन में बस गया है। प्रत्येक शहर और नगर में स्वच्छता के लिए जिस तरह की प्रतीस्पर्धा दिखाई दे रही है, जिस स्तर के प्रयास किए जा रहे हैं, उनसे यह प्रकट हो रहा है कि मध्यप्रदेश के लोगों ने प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता के आह्वान को पूरी गंभीरता से लिया है और इस दिशा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में  समर्पित होकर काम भी कर रहा हैं। मध्य प्रदेश के नगरी प्रशासन मंत्री  श्री कैलाश विजयवर्गी ने इंदौर के 8वीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर बनने, उज्जैन को 3 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में स्वच्छ लीग पुरस्कार एवं भोपाल देश की सर्वश्रेष्ठ राजधानी के साथ ही 20 हजार से कम आबादी वाले नगरों की श्रेणी में बुधनी नगर एवं विभिन्न श्रेणियों में ग्वालियर, देवास, शाहगंज और जबलपुर स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन  को ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया।
  भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय , इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव , सफाई मित्रों व इंदौर की जनता को बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री विजयवर्गीय व महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में टीमवर्क ने काम किया है। स्वच्छता का जो संकल्प हमने लिया है, उसमें मध्यप्रदेश सरकार कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस तरह से स्वच्छता अभियान हाथ में लिया और स्वयं उस अभियान में हिस्सेदारी की, उसने मध्यप्रदेश तथा विशेषकर इंदौर के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को आंदोलित कर दिया, इंदौर के साथ ही जिस तरह से राजधानी भोपाल तथा प्रदेश के अन्य नगरों ने स्वच्छता की रैकिंग में सुधार करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, वह सराहनीय है।
इस अवसर पर इंदौर एयरपोर्ट पर श्री कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा, विधायक श्री रमेश मेंदोला,श्री सुधीर कोले, श्री आलोक दुबे, श्री दीपक जैन टीनू,श्री राजेंद्र राठौड़, श्री चंदू शिंदे, श्री निरंजन सिंह चौहान, श्री कमल वाघेला, श्री अशोक चौहान चादू, श्री हरप्रीत सिंह बक्शी, श्री नंदकिशोर पहाड़िया, श्रीमती मुद्रा शास्त्री आदि उपस्थित थे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper