इंदौर की बेटी के साथ हंस ट्रेवल्स की बस में छेड़छाड़, आरोपी अब तक गिरफ्त से दूर , पुलिस प्रशासन से शीघ्र कड़ी कार्रवाई की पार्षद प्रशांत बडवे की अपील
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर। मुंबई से इंदौर आते समय शुक्रवार की रात हंस ट्रेवल्स की बस में इंदौर की बेटी के साथ छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने की कोशिश की गई। घटना में बस के ड्राइवर और क्लीनर भी परोक्ष रूप से शामिल थे। यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि बस में सफर कर रहे किसी भी यात्री ने घटना का विरोध नहीं किया।
बेटी की मां ने सेंधवा तक कार से जा कर वहां बेटी को बस से उतारा और फिर अपने साथ उसे इंदौर ला कर घटना की एफ आई आर राजेंद्र नगर थाने में की।
अब तक आरोपित गिरफ्तार नहीं हुए है। पार्षद प्रशांत बडवे ने एक वीडियो जारी कर पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि घटना के आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। साथ ही पुणे , मुंबई जैसे शहरों में बसों में अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं , युवतियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ।
वीडियो में आग्रह किया है कि सोशल मीडिया पर पीड़िता की पहचान उजागर नहीं करें जैसा कि कुछ लोगों द्वारा किया गया है।
शहर के जागरूक नागरिकों से आग्रह है इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का खुलकर विरोध करें ।

