फर्जी पेमेंट स्क्रीनशॉट दिखाकर दुकानदारों से ठगी करने वाले युवक-युवती गिरफ्तार — थाना कोतवाली पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

  • Share on :

इंस्टाग्राम पर रील देखकर बनाई थी योजना
दीपक वाड़ेकर
देवास। दिनांक 05.11.2025 को फरियादी दिलीप पिता शिवनारायण सोनी (उम्र 60 वर्ष), निवासी 132 हेबतराव मार्ग, देवास, जो रत्नराज ज्वेलर्स, नावेल्टी चौराहा, एम.जी. रोड, देवास पर ज्वेलरी की दुकान संचालित करते हैं, ने थाना कोतवाली पर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
फरियादी के अनुसार, दिनांक 04.11.2025 को शाम लगभग 06 बजे एक युवक और युवती मोटरसाइकिल से दुकान पर आए और एक चांदी की पायल तथा दो चांदी की अंगूठियाँ (कुल कीमत ₹6,700) खरीदीं। दोनों ने दुकान पर लगे PhonePe QR कोड से पेमेंट करने का दावा किया और फर्जी पेमेंट स्क्रीनशॉट दिखाया।
जब फरियादी ने जांच की, तो कोई भुगतान प्राप्त नहीं हुआ था। महिला से मोबाइल नंबर पूछने पर उसने 7879467664 बताया, जिस पर कॉल करने पर रिंग जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद दोनों जल्दबाजी में दुकान से निकल गए।
जांच में पता चला कि इसी युवक-युवती ने नावेल्टी चौराहा स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान से भी ₹18,500 मूल्य का LED TV खरीदा था और वहीं भी फर्जी PhonePe स्क्रीनशॉट दिखाकर ठगी की थी।
इस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 815/05.11.2025, धारा 318(4), 3(5) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस की कार्रवाई:
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद ने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु त्वरित एवं सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री श्यामचंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
टीम ने “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं जनसहयोग से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान की और दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील देखकर ठगी की यह योजना बनाई थी।

गिरफ्तार आरोपी:
1 दीपक वर्मा पिता दिनेश वर्मा (उम्र 27 वर्ष), निवासी ग्राम गदईशा पिपलिया, जिला देवास
2 एक महिला आरोपी (नाम गोपनीय)

जप्त मशरूका:
एक चांदी की पायल एवं दो चांदी की अंगूठियाँ – ₹6,700/-
एक LED TV – ₹18,500/-
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (HF Deluxe) – ₹80,000/-
कुल मशरूका मूल्य: ₹1,05,200/-

सराहनीय कार्य:
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक श्री श्यामचन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक जितेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, जितेन्द्र पटेल, आरक्षक सुजीत, नवीन, वैभव, मनीष, महिला आरक्षक स्वाति,
तथा सायबर सेल टीम के प्रधान आरक्षक सचिन चौहान एवं शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper