AAP सांसद संजय सिंह बोले- "अरविंद केजरीवाल एक हफ्ते में घर खाली कर देंगे"
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल एक हफ्ते में घर खाली कर देंगे. मुख्यमंत्री के तौर पर बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं, इस्तीफे के बाद अरविंद केजरीवाल ने सुविधाएं छोड़ने की बात कही है." उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से दिल्ली की जनता गुस्से में है, लोग सवाल कर रहे हैं कि उन्हें इस्तीफा देने की क्या जरूरत थी.
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी 2 साल से अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचारी कहा और उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाए. कोई मोटी चमड़ी वाला नेता होता, तो कुर्सी से चिपका होता. उन्होंने आगे कहा कि जिस मामले में जमानत मिलना नामुमकिन होता है, उसमें अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है.
संजय सिंह ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, तो भारतीय जनता पार्टी फ्री बिजली-पानी की सुविधा बंद कर देगी.
साभार आज तक