फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपए गमन मामले में आरोपी गिरफ्तार

  • Share on :

रिपोर्टर मोहम्मद खालिद 
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में स्थित जल संसाधन विभाग में फर्जी दस्तावेज तैयार कर निर्माण कार्य के नाम पर ८ करोड़ ८७ लाख ५४ हजार रूपए गमन करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पूर्व में इसी मामले में तत्कालीन एसडीओ संजय ग्रायकर सहित तीन सहयोगी कर्मचारी की गिरफ्तारी की जा चुकी है। 
दरअसल जिले के रामानुजगंज में संचालित जल संसाधन विभाग संभाग क्रमांक २ की कार्यपालन अभियंता एन सी सिंह के द्वारा थाना रामानुजगंज में आकर लिखित शिकायत दर्ज कराया गया कि उनके अनुपस्थिति में तत्कालीन एसडीओ एवं प्रभारी कार्यपालन अभियंता संजय ग्रायकर एवं उसके तीन अन्य सहयोगियों के द्वारा भू अर्जन की राशि करीब ८ करोड़ से अधिक का निजी खाता में अनियमित वी बगैर अनियमावली तरीके से रुपए का गमन किया गया है, शिकायत के बाद रामानुजगंज पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध दर्ज बात किया और जांच शुरू कर दी जांच के उपरांत राशि गमन एवं कई फर्जी दस्तावेज तैयार कर इस घटना को अंजाम देना पाया गया जिस पर प्रभारी कार्यपालन अभियंता एवं तत्कालीन एसडीओ संजय ग्रायकर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित तीन को पहले गिरफ्तार कर नई हिरासत में जेल भेजा जा चुका है , पूरी घटना को अंजाम देने में फर्जी दस्तावेज तैयार कर सहयोग करने वाला आरोपी योगेश्वर स्वरूप भटनागर जो फरार चल रहा था पुलिस को हाल ही में अंबिकापुर में होने की खबर मिली थी जिस पर तथ्य दिखाते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और फरार चल रहे आरोपों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 
याकूब मेनन एसडीओपी बलरामपुर।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper