315 बोर के कट्टे के आरोपी गिरफ्तार
थाना नरवर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अपराध क्रमांक 97/24 मे फरार आरोपी मुलायम बघेल को 315 बोर के कट्टे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा ईनामी फरारी आरोपी एवं अवैध हथियार रखने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जाकर अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले व एस.डी.ओ.पी. करैरा श्री आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 10.11.25 को थाना नरवर के अपराध क्रमांक 97/24 धारा 307, 34 भादवि मे फरार आरोपी मुलायम बघेल निवासी भीमपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त आलाजरर 315 बोर का कट्टा को विधिवत जप्त किया गया। बाद आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
जिला ब्यूरो दीपक परमार

